ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup 2024 के लिए फाइनल टीम की घोषणा की,29 गेंदों में शतक ठोकने वाला खिलाड़ी भी शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। पहले चुने गए 15 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर…
ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। पहले चुने गए 15 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम खिलाड़ियों की लिस्ट में से अभी भी नदारद है।
बता दें कि फ़्रेज़र-मैकगर्क पिछले साल लिस्ट ए इतिहास में सबसे तेज 29 गेंदों में शतक पूरा कर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैच भी खेले।
आईपीएल 2024 में उन्हें लुंगी एंगिडी की जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम में मौका मिला। उन्होंने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 9 मैच में 234.04 की स्ट्राईक रेट से 330 रन बनाए। जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़ाम्पा।
रिजर्व खिलाड़ी: जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट