शादाब खान इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, T20I में तोड़ देंगे लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान के पास बुधवार (22 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शादाब अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों…
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान के पास बुधवार (22 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शादाब अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल दोनों संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर हैं।
शादाब ने 98 मैच की 92 पारियों में 107 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंगा के नाम 84 मैच की 83 पारियों में 107 विकेट दर्ज हैं। बता दें शादाब पाकिस्तान के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शादाब एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वली चार मैच की सीरीज में उनके पास फॉर्म में लौटने का मौका होगा।