रणजी ट्रॉफी में मचा नया बवाल, J&K ने बड़ौदा पर लगाया 'पिच टेंपरिंग' का आरोप
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा दौर में जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच में एक नया बवाल देखने को मिला। इस मैच में विवाद इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ तीसरे दिन बल्लेबाजी करने से इनकार तक कर दिया। जम्मू-कश्मीर ने आरोप लगाया कि घरेलू टीम बड़ौदा…
Advertisement
रणजी ट्रॉफी में मचा नया बवाल, J&K ने बड़ौदा पर लगाया 'पिच टेंपरिंग' का आरोप
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा दौर में जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच में एक नया बवाल देखने को मिला। इस मैच में विवाद इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ तीसरे दिन बल्लेबाजी करने से इनकार तक कर दिया। जम्मू-कश्मीर ने आरोप लगाया कि घरेलू टीम बड़ौदा को अपने पक्ष में परिणाम देने के लिए पिच के साथ रात भर छेड़छाड़ की गई।