भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने अपने नाम कर लिया। गोस्वामी ने पहली पारी में अपने कोटे के पांचवें और की चौथी गेंद डालते ही इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट (महिला) में 2000 गेंद डालने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। गोस्वामी अपने करियर का 11वां टेस्च मैच खेल रही हैं।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने के मामले में कोई गोस्वामी के आसपास भी नहीं हैं। दूसरे नंबर पर अमिता शर्मा हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 748 गेंद डाली हैं।
इसके अलावा वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। इस मुकाबले के दिन तक उनकी उम्र 38 साल 203* दिन हो गई है।
इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी को पीछे छोड़ा। जिन्होंने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 35 साल 14 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। 38 साल 195 दिन की मिताली राज भी एडुल्जी से आगे निकल गई हैं।
Jhulan Goswami becomes the first Indian pace bowler to bowl 2000+ balls in Women's Tests.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 16, 2021
Most balls bowled by an Indian pacer in Women's Tests:-
2014* - Jhulan Goswami
748 - Amita Sharma
552 - Rumeli Dhar
504 - Renu Margrate#INDvENG