पिछले 50 सालों में भारतीय महिला टीम ने खेले हैं महज 36 टेस्ट मैच, आंकड़े चौंकाने वाले

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम एक तरफ जहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेल रही है तो वहीं एक तथ्य यह भी है कि भारतीय महिला टीम ने पांच दशकों में अबतक महज 36 टेस्ट मैच ही खेले हैं।
36 टेस्ट में से 2010 से 2020 तक सिर्फ दो टेस्ट हुए हैं। इनमें भारत ने पांच मैच जीते हैं जबकि छह में उसे हार मिली है और 25 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम ने इस दौरान कई टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
भारतीय महिला टीम ने 1980 के दशक में सबसे ज्यादा 10 टेस्ट खेले और यह सभी मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत को इंग्लैंड के अलावा इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी।