35 पारी में 698 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना पंजाब किंग्स का कप्तान,सैम कुरेन की जगह मिली जिम्मेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार (19 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने शनिवार (18 मई) को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
इसके अलावा टीम में सिर्फ विदेशी खिलाड़ी…
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार (19 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने शनिवार (18 मई) को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
इसके अलावा टीम में सिर्फ विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। साउथ अफ्रीका के राइली रुसो और ऑस्ट्रेलिया नाथन एलिस।
जितेश शर्मा ने आईपीएल करियर में 35 पारियों में 21.81 की औसत से सिर्फ 698 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।
बता दें कि शुरूआती मुकाबलों में कंधे की चोट के कारण बाहर हुए शिखर धवन पहले ही आखिरी दो मैच से बार हो गए थे। वहीं धवन की गौरमौजूदगी में ऑलराउंडर सैम कुरेन को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी। लेकिन बुधवार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद कुरेन और जॉनी बेयरस्टो वापस इंग्लैंड लौट गए थे।
Jitesh Sharma to captain Punjab Kings in their final league game in IPL. Only two overseas players rilee rossouw and nathan ellis available for selection
— Bharat Sharma (@sharmabharat45) May 18, 2024
लियाम लिविंगस्टोन घुटने में चोट और क्रिस वोक्स पिता के निधन के चलते पहले ही इंग्लैंड वापस चले गए थे।
पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मैच है।