जो रूट ने वो रिकॉर्ड बना दिया, जो सचिन 200 टेस्ट में भी नहीं बना पाए

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में जो रूट ने अपनी बॉलिंग से एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो महान सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने के बाद भी नहीं बना पाए थे। जो रूट ने मुल्तान टेस्ट की चौथी पारी में फहीम अशरफ को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। रूट ने ये अनोखी उपलब्धि 126वें टेस्ट में हासिल की। जो रूट ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए।