40 साल 675 विकेट: इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, और न्यूजीलैंड हर जगह जिमी-जिमी

इंग्लैंड की टीम ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया। पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रन से हराकर इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। इंग्लैंड को मिली इस जीत में 40 साल के जेम्स एंडरसन ने बहुमूल्य योगदा दिया। उम्र के इस पड़ाव पर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 675 विकेट ले लिए हैं।
Jimmy Anderson
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2022
.
.#Cricket #PAKvENG #England #JamesAnderson pic.twitter.com/wrtFq4ap1m
जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंडिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मिली सीरीज जीत में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 8 विकेट झटके थे।