
14 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रबाडा ने इस मैच में 7 विकेट हासिल किए, जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
रबाडा सबसे कम उम्र में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 50 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इस मामले में उन्होंने भारत कर महान स्पिनर हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। हरभजन ने साल 2003 में 23 साल 106 दिन की उम्र में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Youngest to take 150 Test wkts:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 14, 2018
23y 050d K RABADA *
23y 106d Harbhajan
23y 155d Kapil Dev
24y 086d Waqar Younis
24y 157d Saqlain Mushtaq#SLvSA