
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 148 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। मेंडिस भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज दस पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 22 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने रॉय डायस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 23 पारियों में दस पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
गौरतलब है कि मेंडिस ने अभी तक खेले गए 13 टेस्ट मैच की 22 पारियों में 63.55 की औसत से 1271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पाच शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 182 रन रहा है।
Kamindu Mendis becomes the Sri Lankan player to completed 10 fifty-plus scores in Tests. #SLvBAN
— Thurunu Jayasiri (@ThurunuJ) June 20, 2025
22 innings - Kamindu Mendis ***
23 innings - Roy Dias
26 innings - Duleep Mendis
29 innings - Kumar Sangakkara pic.twitter.com/k7RNM7Evmk