
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत के लिए इस मुकाबले में साईं सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं भारतीय मैनेजमेंट तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ गई है और करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। नायर ने आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में खेला था। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर टीम के दो ऑलराउंडर हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।