शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास,पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार (20 जून) को हेडिंग्ल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बता दें कि बतौर कप्तान गिल का यह पहला टेस्ट मैच है और वह इस फॉर्मेट में भारत के 37वें कप्तान बने…
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार (20 जून) को हेडिंग्ल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बता दें कि बतौर कप्तान गिल का यह पहला टेस्ट मैच है और वह इस फॉर्मेट में भारत के 37वें कप्तान बने हैं।
गिल इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 25 साल 285 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1967 में हेडिंग्ले के मैदान पर ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी। पटौदी उस समय 26 साल 154 दिन के थे।
गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। उन्होंने विराट कोहली के पीछे छोड़ा, जिन्होंने 26 साल 34 दिन की उम्र में भारतीय टीम टेस्ट की कप्तानी की थी। गिल से कम उम्र में मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री ने भी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की है।
Shubman Gill, aged 25 years 285 days, becomes the youngest Indian captain to lead in a Test match on English soil.
Previous youngest was Mansur Ali Khan Pataudi (26y 154d), also at Leeds, back in 1967.#ENGvIND— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) June 20, 2025