
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ करांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवांए 21 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम इंग्लैंड से अभी भी 29 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर अब्दुला शफीक (14 रन) और शान मसूद (3 रन) नाबाद रहे।
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन से आगे खेलने उतरी थी। 145 रन कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ब्रूक ने बेन फोक्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और 117 रनों की शानदार साझेदारी की। ब्रूक ने सीरीज का अपना तीसरा शतक लगाते हुए 150 गेंदों में आठ चौकों और तीन छ्क्कों की मदद से 111 रन की पारी खेली। वहीं दौरे पर पहला मैच खेल रहे बेन फोक्स ने 64 रन और ओली पोप ने 51 रन बनाए।
पुछल्ले बल्लेबाज मार्क वुड ने 35 रन, ओली रॉबिन्सन ने 29 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की।
अबरार अहमद और नौम अली ने 4-4 विकेट, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक विकेट हासिल किया।