कोलकाता नाइट राइडडर्स ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एंगिडी को मौका मिला है। इसके अलावा कोलकाता की टीम में हरभजन सिंह और शाकिब अल हसन की जगह कमलेश नागरकोटी और सुनील नारायण को मौका मिला है।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर