केएल राहुल ने भारत के लिए जड़ा वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक,तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
केएल राहुल भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से राहुल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राहुल ने 64 गेंदों में…
केएल राहुल भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से राहुल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन, रोहित शर्मा ने 61 रन, शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51-51 रन बनाए।
What A Knock By KL Rahul!#WorldCup2023 #CWC23 #INDvNED #KLRahul pic.twitter.com/SuiSpIQbCs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 12, 2023