श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने जैसे ही जमाया शतक, कप्तान कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो दिल जीतने वाला रहा
7 जुलाई। भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दे विजयी क्रम जारी रखा। भारत की इस जीत के हीरो उसकी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी।
टॉस…
7 जुलाई। भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दे विजयी क्रम जारी रखा। भारत की इस जीत के हीरो उसकी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को एंजेलो मैथ्यूज (113) ने बेहतरीन पारी खेल संकट से निकालते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिया। भारत ने राहुल और रोहित के शतकों के दम पर इस लक्ष्य को 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 27वां शतक जमाया और साथ ही साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 20 शतक जमाए हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहली के नाम 19 शतक दर्ज है।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब रोहित शर्मा ने शतक जमाया तो कोहली काफी खुश नजर आए और साथ ही पवेलियन की बालकनी से जो रिएक्शन दिया उसने हर किसी का दिल जीत लिया।