
18 अप्रैल (CRICKETNMORE)। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 के 15वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
केकेआर ने सिर्फ 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 42 और नीतीश राणा ने 35 रन की नाबाद पारियां खेली।
राजस्थान के लिए कृष्णाप्पा गौतम ही सिर्फ दो ही विकेट हासिल कर पाए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी डी आर्की शार्ट (44) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) के उपयोगी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।
कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 11 रन पर दो विकेट, टॉम कुरेन ने 19 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा पीयूष चावला ने 18 रन पर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 23 रन पर एक विकेट और शिवम मावी ने 40 रन पर एक विकेट झटके।