टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। बडे़ टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपने टीम का चुनाव करते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने टीम के मिडिल ऑर्डर के तौर पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को चुना है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा को जगह नहीं दी है।
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पंसदीदी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर को जगह दी है। श्रीकांत ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों को ही टीम का हिस्सा बनाया है। तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी श्रीकांत ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को सौंपी है।
क्रिस श्रीकांत भारतीय XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल।