जिम्बाब्वे ने गुरुवार (15 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में नियमित कप्तान क्रेग एर्विन, तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा और मिल्टन शुंबा की वापसी हुई है,चारों खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।
इसके अलावा धाकड़ गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी टीम का हिस्सा हैं।
जिम्बाब्वे ने तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा को बतौर रिजर्व टीम में शामिल किया है।
जिम्बाब्वे टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच राउंड 1 में आयरलैंड के खिलाफ होबार्ट में खेलेगी। पहले राउंड के दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स
रिजर्व: तनाका चिवंगा, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी
Zimbabwe announce squad for ICC Men’s T20 World Cup
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 15, 2022
Details https://t.co/ydiQZXX9Wq pic.twitter.com/qNC3lffSUQ