ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज रेचल हेन्स (Rachel Haynes) ने गुरुवार (15 सितंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 2009 में डेब्यू करने वाली 35 वर्षीय हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट, 77 वनडे औऱ 84 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे में उन्होंने 2585 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 850 रन बनाए।
2018 में वह ऑस्ट्रेलिया टीम की उप-कप्तानी बनी और चार साल की अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दो टी-20 वर्ल्ड, एक वनडे वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड मेडल जीता।
रेचल ने पुष्टि की है की वह अब घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे और सिडनी थंडर के लिए आगामी महिला बिग बैश लीग सीजन 8 में सिडनी थंडर के लिए आखिरी बार खेलेंगी।
Not only one of the greatest players of her generation, @RachaelHaynes has been an outstanding contributor to the culture of our team.
— Australian Women's Cricket Team (@AusWomenCricket) September 14, 2022
Congrats on an incredible career, Rach. We'll miss you pic.twitter.com/3dDBlfusXx