भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
मंधाना महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस फॉर्मेट में भारत के बाहर यह उनका दसवां 50 प्लस स्कोर है। इस मामले में मंधाना ने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 9 बार विदेशी सरजमीं पर 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।
Most 50+ scores at away venues in women's T20Is:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 13, 2022
10 - SMRITI MANDHANA
9 - Stafanie Taylor
6 - Mithali Raj
6 - Deandra Dottin
6 - Danielle Wyatt#ENGvIND
इंग्लैंड के खिलाफ यह मंधाना का इस फॉर्मेट में छठा 50 प्लस स्कोर है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मैग लेनिंग ने छह बार यह कारनामा किया है।
मंधाना की इस पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।