कुलदीप यादव ने बनाया कमाल का रिकॉर्ड,पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की विशाल जीत के साथ इतिहास रच दिया। भारत की जीत में गेंद से अहम रोल निभाया स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने, जिन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और फखर जमान,…
भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की विशाल जीत के साथ इतिहास रच दिया। भारत की जीत में गेंद से अहम रोल निभाया स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने, जिन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और फखर जमान, आगा सलमान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ को अपना शिकार बनाया।
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही कुलदीप ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्श करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तेंदुलकर ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोच्चि में खेले गए वनडे में 50 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व स्पिनर अरशद आयुब हैं, जिन्होंने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
बता दें कि कुलदीप ने फिलहाल एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाई हैं।