कुलदीप यादव के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, हरभजन सिंह-जवागल श्रीनाथ को छोड़ सकते हैं पीछे
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के पास रविवार (30 नवंबर) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
…
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के पास रविवार (30 नवंबर) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27 विकेट हासिल किए हैं। अगर इस मैच में वह 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बतौर भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (31 विकेट) औऱ जवागल श्रीनाथ (28 विकेट) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले- 46 विकेट
हरभजन सिंह- 31 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 28 विकेट
कुलदीप यादव- 27 विकेट
वेंकटेश प्रसाद- 25 विकेट
बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज में कुलदीप भारतीय टीम का हिस्सा थे। कुलदीप ने 2 टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे।