विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 रन बनाते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड,कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (30 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
…
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (30 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कोहली ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज के इतिहास में 196 पारियों में 9936 रन बनाए हैं। अगर कोहली इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 10000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 201 पारियों में 7669 रन बनाए हैं।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 65.39 की औसत से 1504 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं।
Most runs in Bilateral ODI series
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 29, 2025
9,936 - Virat Kohli (196 Inns)
7,669 - MS Dhoni (201 Inns)
7,636 - AB de Villiers (174 Inns)
7,331 - Kumar Sangakkara (196 Inns)
7,215 - Sachin Tendulkar (196 Inns)
7,187 - Rohit Sharma (167 Inns) pic.twitter.com/2vqfKbQaL9