PAK Vs SL: कामिल मिशारा और कुसल मेंडिस की दमदार पारी, श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने रखा 184 रन का तगड़ा लक्ष्य
Pakistan T20I Tri-Series, 6th T20, Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका ने रावलपिंडी में खेले जा रहे ट्राई-सीरीज़ के आखिरी लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। कामिल मिशारा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन ठोके, वहीं कुसल मेंडिस ने भी तेज 40 रन…
Pakistan T20I Tri-Series, 6th T20, Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका ने रावलपिंडी में खेले जा रहे ट्राई-सीरीज़ के आखिरी लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। कामिल मिशारा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन ठोके, वहीं कुसल मेंडिस ने भी तेज 40 रन जोड़े।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ का छठा और आखिरी लीग मुकाबला रावलपिंडी में गुरुवार(27 नवंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और शुरुआत में उन्हें फायदा भी मिला।
श्रीलंका को पथुम निसांका के रूप में शुरुआती झटका लगा, जो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल मेंडिस ने पारी को पटरी पर ला दिया। दोनों ने मिलकर 36 गेंदों में 66 रन की शानदार साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने तेंज 23 गेंदों में 40 रन जोड़े, जबकि मिशारा ने 48 गेंदों में शानदार 76 रन ठोके। अंत के ओवरों में जेनिथ लियानगे ने 24 गेंदों में नाबाद 24 रन जोड़े, वहीं कप्तान दासुन शनाका ने सिर्फ 10 गेंदों में 17 रन ठोककर स्कोर को 184 तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 2 विकेट झटके। सलमान मिर्जा और सैम अयूब को भी 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जेनिथ लियानगे, दासुन शनाका (कप्तान), पवन रथनायके, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा।