IPL 2025: कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया कमाल, मोर्ने मोर्केल का रिकॉर्ड तोड़ डाला
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
कुलदीप ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा,…
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
कुलदीप ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।
इस प्रदर्शन के दौरान कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कुलदीप के अब दिल्ली कैपिटल्स के 52 विकेट हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने मोर्ने मोर्केल को पीछे छोड़ा। मोर्केल ने दिल्ली के लिए 51 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में 110 विकेट के साथ अमित मिश्रा पहले नंबर पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट
110 - अमित मिश्रा
76 - कागिसो रबाडा
62 - अक्षर पटेल
60 - एनरिक नॉर्खिया
52-कुलदीप यादव
51 - मोर्ने मोर्केल