वेल्लालागे की गेंद को खेलने में बाबर हुए फेल, स्टंप आउट करवाकर किया नंबर 1 बल्लेबाज की पारी का अंत, देखें वीडियो
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो पाए। शानदार गेंदबाजी कर रहे दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने शानदार गेंद डालते हुए आजम को स्टंप आउट करवा दिया।…
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो पाए। शानदार गेंदबाजी कर रहे दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने शानदार गेंद डालते हुए आजम को स्टंप आउट करवा दिया। वेल्लालागे ने इससे पहले भारत के खिलाफ खेले मैच में 5 विकेट हासिल किये थे।
16वां ओवर करने आये वेल्लालागे ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के पास गेंद डाली जो टप्पा खाने के बाद टर्न होते हुए बाहर की ओर निकली। बाबर ने इसको एक पैर आगे निकालकर पुश करने की कोशिश कि लेकिन गेंद टर्न होने की वजह से उनके बल्ले पर नहीं आयी। वहीं विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने उन्हें स्टंप कर दिया। अंपायर ने थर्ड अंपायर कि ओर इशारा कर दिया। इसके बाद रीप्ले में साफ दिखाई दिया कि बाबर का पिछला पैर क्रीज से बाहर है और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। बाबर ने 35 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाये। बाबर और अब्दुल्ला शफीक (69 गेंद में 52) ने दूसरे विकेट के लिए 64 (70) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
Dunith Wellalage best ball to stumped out Babar Azam. #PAKvSL pic.twitter.com/oGqr1fvlDQ
— GlobalIntellectHub (@hub_intellect) September 14, 2023