17 मई। भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट का अन्तरिम हेड कोच नियुक्त कर लिया गया है। लालचंद राजपूत को हीथ स्ट्रीक की जगह टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि लालचंद राजपूत ने अफगानिस्तान क्रिकेट की कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई हुई है। इसके साथ - साथ लालचंद राजपूत साल 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी नियुक्त किए गए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने लालचंद राजपूत को कोच बनाकर जिम्बाब्वे क्रिकेट की स्थिती सुधारने के लिए एक खास पहल किया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।
ZC has named Lalchand Rajput as Zimbabwe's interim head coach. The 56-year-old former India cricketer is a highly qualified, vastly experienced and well-respected coach who was in charge when India won the inaugural ICC World Twenty20 in 2007. We wish you all the best! #Welcome pic.twitter.com/aokEOLqRGS
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 17, 2018