ICC की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली और रोहित शर्मा को मिला ये स्थान,देखें TOP 5 की लिस्ट

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खत्म हुए हालिया वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 871 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं इनके हमवतन और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 855 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 837 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर 818 अंकों के साथ चौथे स्थान तो वहीं फाफ डु प्लेसिस 790 अंको के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।