लिटन दास जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं होंगे बांग्लादेश टीम का हिस्सा,पाकिस्तान में इस टीम के लिए खेलेंगे
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में खेलने के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) दे दी है।
लिटन ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी…
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में खेलने के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) दे दी है।
लिटन ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज नाहिद राणा भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद पीएसएल में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा लेग स्पिनर को रिशाद हुसैन को एनओसी का मिला है।
बता दें कि लिटन को करांची किंग्स ने औऱ रिशाद और राणा को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी ने खरीदा है।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज की तैयारियां अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग का आगामी सीजन 8 अप्रैल से 19 मई को होगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 20 अप्रैल से 2 मई तक होगी।