VIDEO: कैच पोलार्ड का छूटा लेकिन आउट साथी हो गया, देखिए एक ही बॉल पर क्या कुछ हो गया
एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच ILT20 2025 का 7वां मुकाबला खेला गया जिसे लॉकी फर्ग्यूसन की कप्तानी वाली वाइपर्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में एमिरेट्स के लिए एक अहम मोड़ तब आया जब कीरोन पोलार्ड और टॉम बैंटन के बीच हुई गलतफहमी के कारण बैंटन रनआउट हो…
Advertisement
VIDEO: कैच पोलार्ड का छूटा लेकिन आउट साथी हो गया, देखिए एक ही बॉल पर क्या कुछ हो गया
एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच ILT20 2025 का 7वां मुकाबला खेला गया जिसे लॉकी फर्ग्यूसन की कप्तानी वाली वाइपर्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में एमिरेट्स के लिए एक अहम मोड़ तब आया जब कीरोन पोलार्ड और टॉम बैंटन के बीच हुई गलतफहमी के कारण बैंटन रनआउट हो गए। वनिन्दु हसरंगा ने डायरेक्ट हिट लगाकर एमिरेट्स को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया।