LPL 2024: गेंदबाजों के दम पर जीती दांबुला सिक्सर्स, गाले मार्वल्स को 25 रन से दी मात
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 12वें मैच में दांबुला सिक्सर्स (Dambulla Sixers) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गाले मार्वल्स (Galle Marvels) को 25 रन से हरा दिया।
दांबुला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर…
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 12वें मैच में दांबुला सिक्सर्स (Dambulla Sixers) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गाले मार्वल्स (Galle Marvels) को 25 रन से हरा दिया।
दांबुला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से चामिंडु विक्रमसिंघे ने 56(34)*, लाहिरु उदारा ने 26(17) रनों की पारियां खेली। गाले की तरफ से कविंदु नदीशान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले 19.4 ओवर में 135 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से इसुरु उदाना ने 72(38) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने 17(20) रन बनाये। दांबुला की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट दुशान हेमंथा और नुवान तुषारा ने हासिल किये।
गाले मार्वल्स की प्लेइंग XI: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, सहान अराचिगे, ड्वेन प्रिटोरियस, इसुरु उदाना, कविंदु नदीशान, महीश तीक्ष्णा, जहूर खान।
दांबुला सिक्सर्स की प्लेइंग XI: रीज़ा हेंड्रिक्स, कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु उदारा, मार्क चैपमैन, नुवानीदु फर्नांडो, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), दुशान हेमंथा, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, नुवान प्रदीप।