4th Test: शुभमन गिल के धमाकेदार पचास से भारत की अच्छी शुरूआत, रोहित शर्मा नहीं खेल पाए बड़ी पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल (65) औऱ चेतेश्वर पुजारा…
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल (65) औऱ चेतेश्वर पुजारा (22) नाबाद रहे।
भारत तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारत को पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जो मैथ्यू कुहेनमन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को आसान सा कैच दे बैठे। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (180) औऱ कैमरून ग्रीन (114) के शतकों के दम पर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।