SLvBAN: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को दिया 295 रनों का टारगेट,इस 2 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
31 जुलाई,कोलंबो (CRICKETNMORE)। एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 295 रनों का टारगेट दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम की शुरूआत खराब रही और उसने…
31 जुलाई,कोलंबो (CRICKETNMORE)। एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 295 रनों का टारगेट दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम की शुरूआत खराब रही और उसने अविष्का फर्नांडो का विकेट सिर्फ 13 रन पर गंवा दिया। इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (46) ने कुशल परेरा (42) के साथ मिलककर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। श्रीलंका के लिए मैथ्यूज ने 90 गेंदों में 8 चौ। कों और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। वहीं मेंडिस ने 58 गेंदों में 54 रन बनाए।
अंत में दासुन शनका ने 14 गेंदों में ताबड़तो़ड़ 30 रन बनाए,जिसके चलते मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए शेफुल इस्लाम और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट,वहीं रुबेल हुसैन और ताइजुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।