भारत के खिलाफ नवंबर में होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के चार दिन बाद इस सीरीज की शुरूआत होगी। इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को टीम का कप्तान बनाया गया है। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी-20 मैच एक साल पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड की पेस तिकड़ी को इस सीरीज में आराम दिया गया है, जो मौजूदा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है। इसके अलावा ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन को भी आने आने वाले टेस्ट मैचों से पहले तैयारियों के लिए समय दिया गया था।
टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हुई थी, जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा