साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वैन डर डुसेन 39 गेंदों में 21 रन बनाकर उसामा मीर के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए।
शादार खान की जगह कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर टीम मे आए उसामा ने पहली ही ओवर में वैन डर डुसेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वह वर्ल्ड कप इतिहास में कन्कशन सब्सीट्यूट के हाथों आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि वैन डर डुसेन के विकेट के लेकर एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है। वैन डर डुसेन को अंपायर पॉल राइफल ने आउट करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया। रिव्यू में जो पहली तस्वीर सामनें आई उसमें गेंद विकेट को मिस कर रही थी, लेकिन अगली तस्वीर में अंपायर कॉल सामनें आई। वैन डर डुसेन के विकेट का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।