3rd T20I: मैक्सवेल के शतक ने गायकवाड़ के शतक पर फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शतक की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने आप को ज़िंदा रखा है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन का…
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शतक की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने आप को ज़िंदा रखा है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 123(57)* रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के जड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39(29) और तिलक वर्मा ने 31(24)* रन की पारियां खेली। जेसन बेहरेनडॉर्फ, केन रिचर्डसन और आरोन हार्डी को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच को 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 225 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 104(48)* रन की शतकीय पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 35(18) और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28(16)* रनों का योगदान दिया। रवि बिश्नोई ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया।