IND vs SA: मयंक अग्रवाल ने शतक मारकर रचा इतिहास,कर ली अपने हीरो वीरेंद्र सहवाग की बराबरी

Mayank Agarwal
10 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा कर लिया।
मयंक ने 195 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं।
मयंक ने इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 215 रन की पारी खेली थी। इससे पहले विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2009-10 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में दो शतक जड़े थे।
बता दें कि मयंक अपना आइडल वीरेंद्र सहवाग को ही मनाते हैं और उनकी तरह ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना उन्हें पसंद है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi