कोरोना संकट के कारण एमसीए ने मुंबई टी-20 लीग को किया स्थगित
मुंबई क्रिकेट संघ (MCS) ने देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी टी-20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। टी-20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिये यह फैसला किया गया है।
…
मुंबई क्रिकेट संघ (MCS) ने देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी टी-20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। टी-20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिये यह फैसला किया गया है।
एमसीए ने एक बयान में कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल और चेयरमैन होने के नाते मैंने अगले नोटिस तक टी-20 मुंबई लीग का आयोजन नहीं करने का फैसला किया। सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे।"
मुंबई टी-20 लीग का यह तीसरा संस्करण था। इससे पहले 2018 और 2019 में इस लीग का आयोजन हुआ था।