बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हो सकती हैं धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है, उप-कप्तान मेहदी हसन मिराज श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकते हैं। बता दें कि बीमार होने के चलते मेहदी गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट से पहले दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन…
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है, उप-कप्तान मेहदी हसन मिराज श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकते हैं। बता दें कि बीमार होने के चलते मेहदी गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट से पहले दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद वह पहले टेस्ट से भी बाहर हुए।
गाले टेस्ट के पहले दो दिन मेहदी मैदान पर भी नहीं आए थे, जिसके बाद उनके दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन मेहदी 19 जून को टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए।
मेहदी की जगह टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अनामुल हक बिजोय को टीम में मौका मिला था, लेकिन पहली पारी में वह 0 पर आउट हो गए। बता दें कि मेहदी मौजूदा टीम में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़यों में शुमार है। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से होगा।