
बांग्लादेश के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान श्रीलंका पहली पारी में 485 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही बांग्लादेश को पहली पारी में 10 रन की बढ़त मिली है। श्रीलंका की टीम चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 368 रन से आगे खेलने उतरी थी।
श्रीलंका के लिए टॉप स्कोर परे ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका, जिन्होंने 256 गेंदों में 187 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा कामिंदु मेडिस ने 148 गेंदों में 87 रन औऱ दिनेश चांदीमल ने 119 गेंदों में 54 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए नईम हसन ने 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा हसन महमूद ने 3 विकेट, ताइजुल इस्लाम और मोमिनुल हक ने 1-1 विकेट लिया।
इसके पहले तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 495 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 148 रन औऱ लिटन दास ने 90 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 37 रन के अंदर ही गिर गए।