T20 ब्लास्ट 2021 में इस टीम के लिए खेलेंगे अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान, दो साल बाद वापसी
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) 2021 टी-20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स की टीम के लिए खेलेंगे। 19 साल के मुजीब इससे पहले 2019 के संस्करण में भी मिडलसेक्स की टीम का हिस्सा थे। मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए 10 मैच में 7.23 की इकॉनमी से 7 विकेट…
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) 2021 टी-20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स की टीम के लिए खेलेंगे। 19 साल के मुजीब इससे पहले 2019 के संस्करण में भी मिडलसेक्स की टीम का हिस्सा थे। मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए 10 मैच में 7.23 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए थे।
मुजीब 2021 के सीजन में मिडलसेक्स के सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपने हमवतन राशिद खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
मुजीब दुनिया की हर बड़ी टी-20 लीग में खेलते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला वॉरियर्स, कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तलाहवास और बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की टीम का हिस्सा हैं।