मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा की धमाकेदार पारियां शामिल रहीं। जवाब में LSG की शुरुआत धीमी रही,…
मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा की धमाकेदार पारियां शामिल रहीं। जवाब में LSG की शुरुआत धीमी रही, लेकिन पूरन और मार्श ने तेज तर्रार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोके, जबकि मार्श ने 52 रन बनाए। आखिर में अब्दुल समद की छोटी लेकिन प्रभावी पारी ने लखनऊ को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी।