मिचेल स्टार्क ने पंजा खोलकर बनाया गजब रिकॉर्ड, 17 साल बाद IPL में हुआ ऐसा
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम मे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया । स्टार्क ने अपने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने ट्रैविस हेड, ईशान…
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम मे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया । स्टार्क ने अपने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितिश कुमार रेड्डी, वियान मल्डर और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया।
यह पहली बार है जब स्टार्क ने टी-20 क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा 17 साल बाद आईपीएल में दिल्ली कैपिल्स के किसी गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाले में अमित मिश्रा ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में पारी में पांच विकेट लेने के मामले में स्टार्क दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 35 साल 59 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
Oldest bowler to pick a fifer in IPL
38y 183d - Anil Kumble v RR (2009)
35y 59d - Mitchell Starc v SRH (2025)*
34y 250d - Mohit Sharma v MI (2023)
34y 165d - A Mascarenhas v PWI (2012)
33y 99d - Bhuvneshwar v GT (2023)#DCvsSRH #IPL2025— Ram Garapati (@srk0804) March 30, 2025
स्टार्क ने इस सीजन के पहले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए हैं।