मिचेल स्टार्क ने टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड, महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। स्टार्क टेस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को बोल्ड करने के मामले में स्टार्क तीसरे नंबर पर पहुंच गए…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। स्टार्क टेस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को बोल्ड करने के मामले में स्टार्क तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बावुमा 77वें खिलाड़ी थे, जिन्हें स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बोल्ड किया है। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। मैक्ग्रा ने 76 खिलाड़ियों को बोल्ड किया था। इस लिस्ट में शेन वॉर्न (116) पहले स्थान पर हैं। वहीं रे लिंडवॉल (97) दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि अगर इस मैच में स्टार्क कुल 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे।
Most batters dismissed bowled by AUS Test bowlers
116 - Shane Warne
97 - Ray Lindwall
77 - MITCH STARC
76 - Glenn McGrath
69 - Garth McKenzie
66 - Brett Lee
#AUSvSA— Swamp (@sirswampthing) December 17, 2022