
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (17 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। स्टार्क अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
स्टार्क ने अब तक खेले गए 73 टेस्ट मैच की 140 पारियों में 296 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज में उन्होंने 9 विकेट अपने खाते में डाले थे।
स्टार्क अगर इस मुकाबले में ही इस आंकड़े को हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ेगे, जिन्होंने 77 टेस्ट में 300 विकेट लिए थे।