7 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 एशिया कप के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
क्वालालांपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में मिताली ने 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनलन में उन्होंने अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
मिताली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह अब तक 74 मैचों की 71 पारियों में 38.01 की औसत से 2015 रन बना चुकी हैं।
वहीं 2000 रन का आंकड़ा छूने वाली वह दुनिया की सातवें महिला क्रिकेटर है। सीए एडवर्ड़्स (2605 रन), स्टेफनी टेलर (2582 रन), सूजी बेट्ल (2515 रन), एम लैनिंग (2105 रन), सारा टेलर (2091 रन) और डियानड्रा डोटिन (2039 रन) यह मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
Congratulations to @M_Raj03 on reaching 2,000 T20I runs - the first player to reach the landmark for @BCCIWomen #INDvSL #WAC2018 pic.twitter.com/dWmslbT5CG
— ICC (@ICC) June 7, 2018