जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा की आतिशी बल्लेबाज़ी के चलते गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 10वें मैच में मणिपाल टाइगर्स को सात विकेट से हरा दिया। मसाकाद्जा की 39 गेंदों (सात चौके और चार छक्कों) में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी मोहम्मद कैफ की पारी पर भारी पड़ गई।
इससे पहले मोहम्मद कैफ ने एक शानदार पारी खेली और दिखाया कि 41 की उम्र में भी वो बल्ले से रन बनाना नहीं भूले हैं। कैफ ने इस मैच में रौद्र रूप दिखाते हुए 48 गेंदों में 67 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। हालांकि, ये पारी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी लेकिन इसके बावजूद फैंस कैफ की काफी तारीफ कर रहे हैं।
67 off 48! @MohammadKaif counterpunches @CapitalsIndia.
— FanCode (@FanCode) September 30, 2022
Watch the LLC T20 LIVE exclusively on #FanCode https://t.co/PfOKM1CDNz@llct20#LLCT20 pic.twitter.com/XTwUuEWw1j
कैफ के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जेस्सी राइडर ने भी 56 गेंदों में पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।