बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में पहली बार हुआ ये अनोखा कारनामा
पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रविवार (25 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 97 रनों की साझेदारी की।
आजम औऱ रिजवान इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी में साथ में मिलकर 2000 ज्यादा रन बनाने वाली पहली जोड़ी बनी है। दोनों मिलकर अब तक 38 पारियों में 2043 रन बना लिए हैं।
बता दें कि इस मैदान पर ही खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आजम और रिजवान ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 203 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की थी।
Mohammad Rizwan and Babar Azam have become the First Batting Pair to add 2000+ runs batting together.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) September 25, 2022
The pair has 2043 runs in 38 innings at an average 56.75 runs added per innings. Unreal consistency!#PAKvENG
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi