Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ रिजवान को लापरवाही का भुगतना पड़ा खामियाजा, सीधे थ्रो से हो गए रन आउट, देखें वीडियो
एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक रन चुराने के चक्कर में लापरवाही से रन आउट हो गए। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 24वां ओवर करने आये संदीप लामिछाने की चौथी…
एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक रन चुराने के चक्कर में लापरवाही से रन आउट हो गए। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 24वां ओवर करने आये संदीप लामिछाने की चौथी गेंद पर रिजवान ने कवर पॉइंट पर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। वहां दीपेंद्र सिंह ने सीधा थ्रो मार दिया और गेंद जब स्टंप्स में लगी रिजवान लाइन के बाहर थे और हवा में थे। ये उनकी लापरवाही कहेंगे। अगर वो अपना बल्ला ड्रैग करते तो बच सकते थे। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से वो आउट हुए उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। रिजवान ने 44(50) रन बनाये। उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 (106) रन जोड़े।
Mohammad Rizwan Run-out, A Poor Running Moment Videos #AsiaCup2023 #PAKvsNEP #PakvsNepal #WorldCup2023#Rizwan #Abhiya pic.twitter.com/eb0RFL65p8
— Deepak Jangid (@itsDeepakJangid) August 30, 2023
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
नेपाल की प्लेइंग XI: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।